उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल के साथ कुमाऊं में भी हेली टैक्सी सर्विस शुरू कर दी है। हल्द्वानी (नैनीताल) के एफटीआई मैदान से इसकी शुरुआत हो गई। कुमाऊं मंडल विकास निगम के चेयरमैन और डीएम ने हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा एफटीआई मैदान से सप्ताह में शनिवार और रविवार को ही मिलेगी। एक दिन में हेलीकॉप्टर तीन बार उड़ान भरेगा। एक बार में पांच यात्रियों को ले जाएगा। पहली उड़ान सुबह दस बजे होगी।
हेलीकॉप्टर पर्यटकों को नैनीताल, नौकुचियाताल, भीमताल और सातताल का नजारा दिखाकर बीस मिनट में वापस हल्द्वानी हेली पैड पहुंचेगा। एक यात्री का टिकट सब्सिडी के बाद 3893 रुपए है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रत्येक टिकट पर 1600 रुपए की सब्सिडी दे रही है।
हेलीकाप्टर से झील दर्शन के लिए पर्यटक टीआरसी काठगोदाम स्थित कार्यालय और हेली पैड से टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। अगले हफ्ते से टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी।