विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट गुरुवार को विधि विधान के साथ 12:30 बजे से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। सेना के बैंड व पारम्परिक वाद्ययन्त्रों के साथ गंगोत्री धाम के कपाट बंद किए गए। इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन पड़ाव मुखीमठ (मुखवा) के लिए रवाना हुई। डोली शुक्रवार को मुखवा पहुंचेगी। आगामी छह माह तक मुखवा स्थित मां गंगा मंदिर में ही मां गंगा की पूजा अर्चना की जाएगी।
इस बार गंगोत्री धाम में अभी तक 5 लाख 81 हजार 554 तीर्थयात्री गंगोत्री धाम पहुंचे हैं। वहीं, गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद अब यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार भैयादूज के अवसर पर बंद होंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे।