भगवान आदिबद्री के कपाट मकर संक्रांति के पर्व पर आज वैदिक मंत्रोचार के साथ ब्रहम मुहूर्त में खोल दिये गए है , साथ ही आज से मंदिर में महाभिषेक के साथ साथ गणेश पुराण कथा का भी आयोजन शुरू हो जाएगा , वर्ष भर में सिर्फ पौष मास में एक महीने के लिए बद कर दिए जाते है आदिबद्री मंदिर के कपाट, बाकी 11 महीने श्रद्धालुओं के लिए खुले रहते है मंदिर के कपाट ।