केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले जाएंगे। शीतकाल के लिए 29 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए थे। धाम के कपाट खुलने के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं। केदारनाथ धामके कपाट 29 अप्रैल को मेष लग्न में सुबह छह बज कर दस मिनट पर खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को ऊखीमठ स्थित पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति पदाधिकारी, हक-हकूकधारी,पंचगाई, धर्माचार्य व वेद पाठियों की मौजूदगी में यह घोषणा की गई।
26 अप्रैल को बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 27 अप्रैल को गौरीकुंड, 28 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 29 अप्रैल को सुबह 6:10 मिनट पर मेष लग्न में भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।