उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा औली में 04 फरवरी से 09 फरवरी के मध्य पहली बार शीतकालीन पैरा गेम्स प्रशिक्षण कैम्प लगाया गया है । शीतकालीन पैरा गेम्स प्रशिक्षण कैम्प में देशभर के लगभग 80 पैरा एथलीट्स को आदित्य मेहता फाउन्डेशन, आई0टी0बी0पी0 तथा बी0एस0एफ0 के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय शीतकालीन पैरा गेम्स के लिए संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा।
इस शिविर में विभिन्न स्तरों के विकलांगता के पैरा एथलीटों को छः अलग-अलग शीतकालीन खेलों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें अल्पाइन स्कीइंग, बैथलॉन, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, आइस स्लेज हॉकी, पैरा स्नोबोर्डिंग आदि खेलों का प्रशिक्षण 04 फरवरी से 09 फरवरी तक दिया जायेगा।