विजयदशमी के पर्व पर केदारनाथ मंदिर, मद्महेश्वर मंदिर व तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि तय कर दी गई है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट दीपावली के दूसरे दिन भैया दूज को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। 13 नवंबर को भैयादूज के पावन पर्व पर बाबा केदार के कपाट प्रात: आठ बजे विधि विधान से बंद किए जाएंगे। जबकि मद्महेश्वर के कपाट 24 नवंबर व बाबा तुंगनाथ के कपाट तीन नंवबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे।
शीतकाल में बाबा केदारनाथ व मद्महेश्वर की पूजा अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ व बाबा तुंगनाथ की पूजा मार्केण्डेय मंदिर मक्कूमठ में होगी। आचार्य यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी व सतेश्वर प्रसाद सेमवाल ने पंचांग गणनानुसार मंदिर के कपाट बंद होने की तिथियां निकाली।
इसके बाद अगले छह महीने तक ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदार की पूजा-अर्चना होगी।