जल्द शुरू होगा चार धाम का अपना न्यूज चैनल
सुरक्षित उत्तराखंड, सुरक्षित बदरी-केदार के संदेश को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए चारों धामों का अपना न्यूज चैनल 2016 यात्रा से पहले शुरू हो जाएगा। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां व मौसम का अपडेट भी मिलेगा। संभावना है कि यात्रा शुरू होने से पहले चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, श्रीबदरीनाथ व श्रीकेदारनाथ) की यात्रा तैयारियां व मौसम का अपडेट बीकेटीसी के न्यूज चैनल पर प्रसारित होने लगेगा। बीकेटीसी ने ‘श्रीबदरी-केदार विजयते’ नाम से न्यूज चैनल के प्रसारण की कवायद की है। राष्ट्रीय स्तर पर चैनल का प्रसारण दूरदर्शन के डीटीएच से लेकर प्राइवेट संचार कंपनियों के नेटवर्क पर करने की योजना है।
चार धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपना कार्यक्रम बनाने में सुविधा होगी, वहीं मंदिर समिति को प्रचार-प्रसार में मदद मिलेगी। चारधाम की सुबह-शाम की आरती और विशेष पूजा। चारधाम में होने वाले अनुष्ठान, बीकेटीसी के बारे में जानकारी, बीकेटीसी के अधीन मठ-मंदिरों की महत्ता, चारधाम यात्रा मार्ग (पैदल व सड़क), पड़ाव व बाजारों के बारे में जानकारी, उत्तराखंड की धार्मिक व सांस्कृतिक महत्ता, पंच केदार, पंच बदरी, पंच प्रयाग सहित विशेष पर्व, तिथि, राशिफल और अन्य धार्मिक विषयों के बारे में जानकारी।श्रीबदरीनाथ व श्रीकेदारनाथ धाम के रावल व अन्य वेद पाठियों द्वारा धाम की महिमा के बारे में विशेष जानकारी। धामों से जुड़ी अन्य धार्मिक जानकारी। प्रत्येक दो-दो घंटे में मौसम के अपडेट के साथ न्यूज बुलेटिन भी प्रसारित होंगे।