TEHRI LAKE FESTIVAL

Tehri Lake Festival
tehri lake festival

 

Tehri-Asia’s biggest Lake Festival is back with non-stop action and adventure,fun and frolic,entertainment and exitment !

Uttarakhand Tourism Development Board is hosting the much-awaited 2 days water sports and cultural event on 28th & 29th Nov. 2015 in Koti Colony and Tehri Lake.

Come,experience the thrills of canoeing,river-rafting,paragliding and kayaking.Watch Adventures experts showcase their aerial skills.The festival includes high octane music and dance performances and a grand display of fireworks on the evening of 28th November.

Tehri is fast developing into a major tourist destination with great potential for the tourism and hospitality industry.An Investor Summit has been organised by UTDB to enable investors explore the infinite possibilities Tehri has to offer.

Come to Tehri.The festival lasts two days.The memories will last a lifetime!

For more Information website:-  tehrilakefestival.in  Email :- tehri.lake@gmail.com, Phone  :- 01376-236794

सुरक्षित उत्तराखंड दिवस

Surakshit UK

सुरक्षित उत्तराखंड दिवस 17 नवंबर, 2015

साल 2013 में आई प्रलयंकारी आपदा के बाद चार धाम यात्रा से उत्साहित उत्तराखंड सरकार ने देश-विदेश के ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए आगामी 17 नवंबर 2015 को सुरक्षित उत्तराखंड दिवस मनाने का निर्णय किया है । इसके माध्यम से पर्यटकों को यह संदेश दिया जाएगा कि राज्य के पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। विकास भवन में हुई अहम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए। उन्होंने ये भी कहा कि इस मौके पर पूरे प्रदेश में पौधारोपण, चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता और स्कूलों द्वारा रैलियां आयोजित की जायेंगी।

सुरक्षित उत्तराखंड दिवस के मौके पर वन विभाग गुच्चुपानी में पौधा रोपण किया जाएगा। सुरक्षित उत्तराखंड दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि पर्यटक इस बात को समझें कि उत्तराखंड पर्यटकों की सुरक्षा और पर्यटन की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित है।

Jageshwar Yog Festival

Jageshwar Yog Festival

 

  It is for the first time that the state government is holding international yoga festival at Almora for two days on November 5 and 6. Rishikesh-based Parmarth Niketan is collaborating with the state government for the festival.
yog festival in jageshwar

The Government of Uttarakhand and Parmarth Niketan (Rishikesh) are jointly organizing the first ever Jageshwar Yoga Festival from the 5-6th November. In the picturesque, sacred land of Jageshwar, one of the most holy and ancient temples of the Himalayas, a special Jageshwar Yoga Festival will bring together Yogis from across India and across the world. The programme will include asanas, pranayama, meditation, divine discourses by yoga masters, cultural programmes, sacred fire ceremonies (yagna/havan), divine lighting ceremonies (aarti), nature walks and much more. Join us for the refreshing Himalayan climate, enjoy local sattvik food, and be inspired, uplifted and transformed forever.

Contact Us at: Email: mishraji@parmarth.com, Phone: 0135-2440011, 09411106609

 

2016 में बदल जाएगा केदारनाथ धाम

2016  में बदल जाएगा केदारनाथ धाम

kedarnath 4

जून 2013 में आपदा से तहस-नहस हुआ केदारनाथ धाम आने वाले दिनों में नए रूप में दिखाई देने वाला है। केदारनाथ में मंदाकिनी और सरस्वती नदी के संगम पर जीओ टेक्सटाइल तकनीकी से बनाया जा रहा स्नान घाट 2016 जनवरी माह के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा। IIT रुड़की के डिजायन और CBRI की संस्तुति से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) जुलाई माह से केदारनाथ में स्नान घाट का निर्माण कर रहा है। दो सौ मीटर लंबे स्नान घाट का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। घाट के निर्माण में विदेशों में अधिक बर्फ और बारिश वाले स्थानों में उपयोग होने वाली जीओ टेक्सटाइल तकनीक का उपयोग हो रहा है।

kedarnath

सीढ़ियों और फर्श पर भी तकनीक से पठाल बिछाई जाएगी। इसके अलावा स्नान घाट के ऊपरी फर्श पर छतरियां भी बनाई जाएंगी। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए एक से अधिक संख्या में स्नानघर व शौचालय की व्यवस्था भी होगी। घाट के बनने से अगले वर्ष से धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को नदी में स्नान, कर्मकांड और अन्य कार्यों के लिए दिक्कत नहीं होगी।

kedar nath

दूसरी तरफ घाट के चारों तरफ तीन सौ मीटर के दायरे में मिट्टी की परत को भी वैज्ञानिक विधि से मजबूत किया जाएगा। पॉली बेनायल फ्लोराइड से बनी कपड़े जैसी पतली चादर को जीओ टेक्सटाइल कहा जाता है। यह बर्फ और ज्यादा पानी वाले स्थानों पर होने वाले निर्माण में उपयोग में लाई जाती है। मिट्टी पर मजबूत पकड़ बनाने वाला टेक्सटाइल से निर्माण में परत-दर परत पॉली बेनायल फ्लोरायड और मिट्टी की परत बिछाई जाती हैं।
 
 

13 नवंबर भैयादूज को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट।

रुद्रप्रयाग:

विजयदशमी के पर्व पर केदारनाथ मंदिर, मद्महेश्वर मंदिर व तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि तय कर दी गई है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट दीपावली के दूसरे दिन भैया दूज को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। 13 नवंबर को भैयादूज के पावन पर्व पर बाबा केदार के कपाट प्रात: आठ बजे विधि विधान से बंद किए जाएंगे। जबकि मद्महेश्वर के कपाट 24 नवंबर व बाबा तुंगनाथ के कपाट तीन नंवबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे।

शीतकाल में बाबा केदारनाथ व मद्महेश्वर की पूजा अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ व बाबा तुंगनाथ की पूजा मार्केण्डेय मंदिर मक्कूमठ में होगी। आचार्य यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी व सतेश्वर प्रसाद सेमवाल ने पंचांग गणनानुसार मंदिर के कपाट बंद होने की तिथियां निकाली।

इसके बाद अगले छह महीने तक ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदार की पूजा-अर्चना होगी।

17 नवंबर, को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

17 नवंबर, को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

(बदरीनाथ धाम),

हिन्दुओं के सर्वोच्च तीर्थ के रूप में स्थापित बद्रीनाथ धाम में स्थित बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आगामी 17 नवंबर को शीतकाल में छह महीने के लिए बंद कर दिए जाएंगे।  विजया दशमी के मौके पर धर्माचार्यों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

बदरीनाथ मंदिर परिसर में दोपहर करीब 12 बजे मुख्य पुजारी रावत ईश्वर प्रसाद नंबूदरी की मौजूदगी में धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने पंचाग देखकर कपाट बंद करने का मुहूर्त निकाला।
इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि पूरे विधि विधान के साथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शाम 4 बजकर 35 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।

13 नवंबर भैयादूज को बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट।

Half Marathon For Clean Ganga Awareness

The Uttarakhand sports department is organizing a Ganga Half Marathon/Run for Fun on October 26 to create awareness about the importance of keeping Ganga clean. The half marathon will kick off from the tri-junction of Rishikesh PG College at 7am and will end at Har Ki Pauri in Haridwar. A separate ‘Run for Fun’ race of 2 km will also be organized between Triveni Ghat in Rishikesh and IDPL City gate in Rishikesh and between Shantikunj and Har Ki Pauri in Haridwar. “The whole aim of the half marathon and Run For Fun races is to create awareness among the stakeholders and general public about the importance of keeping Ganga clean,” said sports minister Dinesh Agarwal.  To ensure maximum participation, the sports department has announced generous cash rewards. The winner of the half marathon will be get richer by Rs 1 lakh while the second and third sport winner will get Rs 75,000 and Rs 50,000 cash prizes, respectively. Significantly, the participants remaining between 4th and 11th position will get Rs 10,000 as encouragement award.

ganga
 
 

इंडो-जर्मन संयुक्त अभियान दल ने पार किया ट्रेल दर्रा

[vc_row][vc_column][vc_column_text]7 अक्टूबर 2015


 

इंडो-जर्मन संयुक्त अभियान दल ने 5312 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बेहद कठिन ट्रेल दर्रा पार करने में कामयाबी हासिल की है। दल के सदस्यों ने 30 सितंबर को ट्रेल दर्रे पर तिरंगा फहराया। दिल्ली की व्हाइट मैजिक ट्रैवल कंपनी के सहयोग से संचालित इस अभियान दल के 14 सदस्यों ने पिंडारी के जीरो प्वाइंट में बेस कैंप स्थापित किया था। मंगलवार को दल के सदस्य मुनस्यारी पहुंचे।

अभियान दल का नेतृत्व अल्मोड़ा निवासी ध्रुव जोशी ने किया। उनके साथ जर्मनी के उलिच रौनर, कैरीन रौनर, भीमताल के नीतेश जोशी, लेह के तासी थुंग्चू, हरिद्वार के विनीत जोशी, जोशीमठ के प्रमोद भंडारी, बागेश्वर के नरेश हरड़िया, दार्जिलिंग के सीरी राज, तेंबा शेरपा, चमोली के मोहन सिंह, त्रिलोक सिंह, मकर सिंह और करन सिंह थे।
दल के सदस्यों ने 22 सितंबर को पिंडारी में जीरो प्वाइंट पर बेस कैंप बनाया। उसके बाद तख्ताखड़क में एडवांस कैंप स्थापित किया गया। 5307 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रौकवाल में हाईकैंप की स्थापना की गई। 30 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे जर्मनी और भारतीय पर्वतारोही ट्रेल दर्रे पर पहुंच गए।
ध्रुव जोशी ने बताया कि इससे पहले ट्रेल दर्रा पार करने के लिए 86 बार अभियान हो चुके हैं लेकिन कामयाबी अब तक मात्र 14 दलों को मिल पाई है। ध्रुव जोशी ने इससे पहले 13वें अभियान दल के साथ भी हिस्सा लिया था।
वह बताते हैं कि ट्रेल दर्रे में सुबह और शाम के समय तेज बर्फीली हवाएं चलती हैं। इसी कारण अभियान दलों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
 
समाचार स्रोत: – अमर उजाला[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

खूबसूरती और रोमांच का अद्भुत संगम :- डोडी ताल

खूबसूरती और रोमांच का अद्भुत संगम डोडीताल झील, डोडीताल हिमालय की गोद में बसा छोटा सा हिल स्टेशन है। डोडीताल प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकिंग के प्रति उत्साही के लिए लोकप्रिय स्थानो  में से एक है, भारत के सबसे खूबसूरत झील में से एक के रूप में माना जाता है। डोडी ताल उत्तराखंड की मीठे पानी की सुन्दर झील हिमालय ट्राउट के लिए मश्हूर है,

डोडी ताल समुद्र से 3024 मीटर (9921 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। यह खूबसूरत पर्यटन स्थल चारो तरफ से पहाड़, घास के मैदान और जंगल  से घिरा हुआ है, पौराणिक कथाओं के अनुसार यह भगवान गणेश का जन्म हुआ था, यहां भगवान गणेश को समर्पित एक मंदिर भी  है। इस झील को गणेश का ताल या गणेश की झील के नाम से भी जाना जाता  है , इस ताल की उत्पत्ति प्राकृतिक झरने और एएसआई गंगा नदी के स्रोत से हुयी है.

ट्रेकर्स के लिए डोडीताल किसी स्वर्ग से कम नहीं है। डोडीताल हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है यही वजह है कि आज भी डोडी ताल में सैकड़ों की तादाद में पर्यटकों का देश और विदेशो से आना जाना लगा रहता है। डोडी ताल संगम चट्टी से 22km ट्रेकिंग द्वारा दो दिन में पहुंचा जा सकता है।

डोडीताल स्थित भगवान गणेश को समर्पित मंदिर

What to carry – During Trekking and Hiking

If your goal is to be safe and comfortable in the outdoors, While on a trekking and hiking , you probably wouldn’t expect the same level of comfort as you would at your home. This is part of the adventure that attracts people to trekking and Hiking. Mostly Trekking and hiking is done in lands away from civilization , so you should know what you need to carry with you. You cannot come and buy from the market instantly. The requirement varies on type of trek, duration, elevation, season and terrain , but there are some basic thing you need to be sure of.

  • The following equipment list is suggested and necessary for both Trekking & Hiking trekking in the uttarakhand Himalayas.  

GENERAL CHECKLIST
Please remember that you should always try to keep the weight of your clothing equipment down to a minimum.  this is just a checklist and you do not necessarily need to bring everything that is listed below. Use your own experience and judgment to make your decision.
– Light and expedition weight thermal tops
– Fleece jacket or pullover
– Fleece Wind-Stopper jacket (optional)
– Waterproof shell jacket (preferably breathable fabric)
– Lightweight thermal gloves
– Underwear 
– Shorts  
– Lightweight cotton long trousers/pants
– Light and expedition weight thermal bottoms
– Sun hat or scarf
– Warm fleece hat or light balaclava
– T-shirts  
– Thin, lightweight (inner socks)    
– Sunglasses with UV protection
– Sleeping bag rated to 0 degrees (3/4 season)
– Head lamp (eg Petzl) spare bulbs & batteries
– Small padlock to lock trek bag
– Basic First Aid Kit (see First Aid Medicine below)
– Plastic bags – for keeping items dry inside trek bag
– Daypack (35-40 litres/2500-3000 cubic inches)
– Camping mattress, eg thermarest pad
– Water bottles 
– Toiletries
– Small wash towel
– Footwear appropriate to the trip
– Waterproof shell trousers/pants (preferably breathable fabric)
TREKKING CHECKLIST
In addition to the items listed in our general checklist you will need to take the following on your trekking trip:
– Heavyweight gloves or mittens with a waterproof shell outer
– Down vest and/or jacket (optional)
– Fleece or wool trousers/pants
– Trekking/Hiking boots with spare laces
– Thick, warm wool hiking socks  
– Footwear for around camp, eg running shoes and/or sandals
– Gaiters (optional)
– Telescopic trekking/ski poles (optional)
MOUNTAINEERING / CLIMBING CHECKLIST
In addition to the checklists for general and trekking equipment above, and depending on the trip you have chosen, various items of mountaineering equipment may also be required, eg:

– Plastic boots and crampons (preferably step-in bindings) with front points.
– Mountaineering harness.
– Mountaineering ice-axe (60-75cms long – depending on your height and personal
preference.)
– 120cms (4ft) climbing sling and two locking carabiners
– Telescopic ski-sticks (optional)
– Prussik loops
– Climbing helmet (optional)
FIRST AID MEDICINE
– Bandage for sprains
– Plasters/Band-aids
– Iodine or water filter (optional) 
– Moleskin/Second skin – for blisters
– Antiseptic ointment for cuts
– Anti-bacterial throat lozenges (with antiseptic)
– Aspirin/paracetamol – general painkiller
– Oral rehydration salts
– Broad-spectrum antibiotic (norfloxacin or ciprofloxin)
– Anti-diarrhea medication (antibiotic)
– Diarrhea stopper (Imodium – optional)
– Antibiotic for Giardia or similar microbe or bacteria
– Diamox (altitude sickness – can be bought in Kathmandu)
– Sterile Syringe set (anti-AIDS precaution)
– For more details please see our staying healthy topic.
EXTRA/LUXURIES
– Binoculars
– Reading book
– Trail Map/Guide book
– Journal & Pen
– Walkman, Ipod 
– Travel game i.e. chess, backgammon, scrabble
TOILETRIES
– 1 medium sized quick drying towel
– Toothbrush/paste (preferably biodegradable)
– Multipurpose soap (preferably biodegradable)
– Deodorant
– Nail clippers
– Face and body moisturizer
– Feminine hygiene products
– Small mirror

Contact Us