सुरक्षित उत्तराखंड दिवस

Surakshit UK

सुरक्षित उत्तराखंड दिवस 17 नवंबर, 2015

साल 2013 में आई प्रलयंकारी आपदा के बाद चार धाम यात्रा से उत्साहित उत्तराखंड सरकार ने देश-विदेश के ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए आगामी 17 नवंबर 2015 को सुरक्षित उत्तराखंड दिवस मनाने का निर्णय किया है । इसके माध्यम से पर्यटकों को यह संदेश दिया जाएगा कि राज्य के पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। विकास भवन में हुई अहम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए। उन्होंने ये भी कहा कि इस मौके पर पूरे प्रदेश में पौधारोपण, चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता और स्कूलों द्वारा रैलियां आयोजित की जायेंगी।

सुरक्षित उत्तराखंड दिवस के मौके पर वन विभाग गुच्चुपानी में पौधा रोपण किया जाएगा। सुरक्षित उत्तराखंड दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि पर्यटक इस बात को समझें कि उत्तराखंड पर्यटकों की सुरक्षा और पर्यटन की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact Us