इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहुर्त में सुबह 0430 बजे खुलेंगे,
बुधवार को नरेन्द्रनगर स्थित राज महल में राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी, आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल व पंडित हेतराम थपलियाल ने गणेश पंचांग और चौकी पूजन के बाद मनुजेंद्र शाह के वर्षफल और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि निकाली। तिथि की घोषणा महाराजा मनुजेंद्र ने की, इन दिनों बदरीनाथ मंदिर और उसके आस-पास कई-कई फीट तक बर्फ जमी हुई है। मुद्र सतह से साढ़े 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मंदिर में भगवान बदरीविशाल पदमासन मुद्रा में विराजमान हैं।