बृहस्पतिवार को देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई। सुबह 9.30 बजे विमान ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई पट्टी के लिए उड़ान भरी। पहली फ्लाइट से नैनीसैनी पहुंचे यात्रियों का स्वागत धूमधाम से किया गया। नैनीसैनी हवाई पट्टी पर सुबह 10.20 बजे नौ सीटर विमान उतरा। इस सेवा के शुरू होने से देहरादून से पिथौरागढ़ तक मात्र एक घंटे के अंदर पहुंच सकेंगे।
ये होगा हवाई सेवा का शेड्यूल
- स्थान——-समय——-फ्लाइट संख्या——स्थान——समय——किराया
- देहरादून——9.30—–4एच101——पिथौरागढ़——10.20——1570
- पिथौरागढ——10.40——4एच102——पंतनगर——11.10—-1410
- पंतनगर——11.30——4एच103——पिथौरागढ़——12.00—-1410
- पिथौरागढ़—–12.20——4एच104——देहरादून——13.10—–1570
- देहरादून से पिथौरागढ़ का किराया 1570 रुपये प्रति यात्री है।